Stock to BUY: बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को लेकर धूम है. इस आईपीओ को 63 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. ऐसे में इस सेगमेंट की कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखा जा रहा है. पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए अगले 7-9 हफ्तों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने PNB Housing Finance शेयर में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 1100 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

PNB Housing Finance Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 1090 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. अगले 7-9 हफ्ते यानी 2 महीने के लिए पहला टारगेट 1173 रुपए और दूसरा टारगेट 1253 रुपए का है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 997 रुपए की रेंज में स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1135 रुपए का है जो इसने 11 सितंबर को बनाया था. 52 वीक लो 600 रुपए का है जो इसने 14 मार्च को बनाया था.

PNB Housing Finance री-रेटिंग का कैंडिडेट है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan stanley भी इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के आउटलुक पर सुपर बुलिश है. अपने टारगेट को इसने करीब 50%  बढ़ाया है. पुराना टारगेट 1025 रुपए का था जिसे बढ़ाकर 1525 रुपए कर दिया गया है. यह लॉन्ग टर्म टारगेट है. हालांकि, ओवरवेट की रेटिंग को मेंटेन रखा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि लोन ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. अगले 3 सालों में रिटर्न ऑन असेट्स मजबूत होगा और डायवर्सिफिकेशन पर फोकस है. हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट की कंपनियों की कैटिगरी में यह अपने आप को यूनिक तरीके से प्लेस कर रही है. आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है.

PNB Housing Finance Share Price History

PNB Housing Finance एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जिसका प्रमोटर पंजाब नेशनल बैंक है. नवंबर 2016 में यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. यह कंपनी हाउसिंग लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, रीटेल लोन और कॉर्पोरेट लोन्स जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बांटती है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1135 रुपए और लो 600 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 17 फीसदी, एक महीने में 33 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी और छह महीने में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)