Stock to Buy: रिकॉर्ड हाई बाजार में घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने डाइवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड पर कवरेज की शुरुआत की है. क्रिस्टल एक लीडिंग एंटिग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी है, जिसका 77.6% रेवेन्यू सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से मिलता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में करंट प्राइस से 70 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Krystal Integrated Services Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड ने BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. घरेलू ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,369 रुपये प्रति शेयर दिया है.  स्टॉक 28 जून 2024 को 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 811.25 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से स्टॉक में आगे 70% की तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- इस Navratna Defence PSU को मिला ₹3600 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 154% रिटर्न, रखें नजर

Krystal हेल्थ सर्विसेज, शिक्षा, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हवाई अड्डों, रेलवे और मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर और रिटेल जैसे विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है. नुवामा के मुताबिक, बड़ी, मल्टी-लोकेशन सरकारी कॉन्ट्रैक्ट के निष्पादन में फर्म का सफल ट्रैक रिकॉर्ड, इसे सरकार द्वारा फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेट की बढ़ती आउटसोर्सिंग से लाभ उठाने में सक्षम बनाता है. ब्रोकरेज ने कहा,क्रिस्टल इंटीग्रेटेड ने पिछले दशक में 19% की प्रभावशाली रेवेन्यू CAGR हासिल की है, जो मजबूत उद्योग अनुकूल परिस्थितियों, नए अनुबंधों और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा पेशकशों से प्रेरित है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021, वित्त वर्ष 2022, वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 में क्रमशः 262,277, 326 और 369 ग्राहकों को सर्विस दी  है और इसी अवधि में 76, 70, 80 और 57 नए ग्राहकों को शामिल किया. सर्विस प्रदान किए गए स्थानों की संख्या 1,962 से बढ़कर 2,487 हो गई है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को मिला ₹1100 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 686% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर

बता दें कि Krystal Integrated Services का आईपीओ 20 मार्च 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. एनएसई पर शेयर 9.80 फीसदी प्रीमियम पर 795 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं, बीएसई पर शेयर 11.20 फीसदी प्रीमियम पर 785 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ का प्राइस बैंड 690-715 रुपये प्रति शेयर था.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)