उतार-चढ़ाव के बीच इस ऑटो शेयर में बनेगा पैसा! 1 साल में दे चुका है 128% का रिटर्न, आगे भी दौड़ेगा
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. ईरान और इजरायल के बीच तनाव के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर को थोड़ा सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बता दें कि मार्केट में वैसे तो ईरान और इजरायल तनाव का असर देखने को मिल रहा है और अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने ट्रेडिंग ना करने की सलाह दी है लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में दमदार स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट की राय में यहां करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए NRB Bearings को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में गिरावट है लेकिन शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये कंपनी 1965 से काम कर रही है.
NRB Bearings - Buy
CMP - 323
Target Price - 350
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो एंसिलरी से जुड़ी है और बियरिंग का काम करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि सड़क पर 90 फीसदी गाड़ियों में इसी कंपनी की बियरिंग लगी दिखाई देती है. भारत में ऑटो सेल्स के नंबर जबरदस्त हैं तो ऐसे में इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों को कमाई का मौका मिल सकता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि मार्च में मिडकैप स्टॉक्स में जो करेक्शन देखने को मिला था, उसके बाद इस शेयर में रिकवरी दिखी है. कंपनी का रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो बेहतरीन है. कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, 24-25 के पीई मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी के आसपास है. कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है, इसके अलावा मार्जिन भी अच्छे रहे. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 24-25 फीसदी के आसपास है और प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 51 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)