2-3 दिन में बाजार से करनी है तगड़ी कमाई? ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर लगाया दांव
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) को टेक्निकल पिक बनाया है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (19 सितंबर) को मजबूत शुरुआत हुई. यूएस फेड के रेट कट का असर घरेलू बाजार पर दिखाई दिया. इस तेजी वाले बाजार में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी पर रिकॉर्ड हाई बनता दिखा. बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच रहा था. निफ्टी 25,550 के करीब था. सेंसेक्स 83,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी 53,100 के पार निकल गया. मिडकैप आईटी शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही थी. फाइेंशियल स्टॉक्स भी मजबूत थी.
Samvardbana Motherson: 2-3 दिन में तगड़ा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Samvardbana Motherson को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए पोजिशनल खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 218 रुपये है. 18 सितंबर 2024 को शेयर 204 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 7-8 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Samvardbana Motherson: 1 महीने में 10% उछला शेयर
तेजी वाले बाजार में गुरुवार को Samvardbana Motherson में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक करीब 1 फीसदी उछल गया. स्टॉक बीते 1 महीने में 10 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 85 फीसदी और 3 महीने में करीब 12 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर का 1 साल का रिटर्न 110 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 208.90 और लो 86.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)