Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (18 जुलाई) को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई. बाजार में सुस्ती के बीच टेक्निकल चार्ट पर कई क्वॉलिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने FMCG शेयर Marico को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Marico को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (18 जुलाई) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है.  सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 80,514 पर खुला. निफ्टी 70 अंक गिरकर 24,543 पर खुला और निफ्टी बैंक 181 अंक गिरकर 52,215 पर खुला. TVS Motors, Bajaj Auto जैसे टू-व्हीलर स्टॉक्स में कमजोरी थी. आईटी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिलता दिखा.

Marico: 2-3 दिन में अच्छी कमाई 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Marico को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 2-3 दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट 700 रुपये रखा है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 667 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है. 

Marico: इस साल 28% उछला शेयर 

कमजोर बाजार में मंगलवार को Marico में तेजी के साथ ट्रेड शुरू हुआ. शुरुआती कारोबार में शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 28 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर 30 फीसदी और 3 महीने में 34 फीसदी उछला है. 1 महीने में 9 फीसदी चढ़ा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 680.75 और लो 486.75  है. कंपनी का मार्केट कैप 87,808 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)