2-3 दिन में बाजार से तगड़ी कमाई? खरीद लें ये IT शेयर, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT Tech को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (15 जुलाई) को जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार ने रिकॉर्ड टच किया है. बाजार में तेजी के बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ क्वॉलिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT Tech को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने KPIT Tech को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को दमदार शुरुआत दिखाई. निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर खुले. सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 80,686 पर खुला. निफ्टी 85 अंक ऊपर 24,587 पर खुला और बैंक निफ्टी 52 अंक ऊपर 52,330 पर खुला. आईटी शेयरों में लीडरशिप दिख रही थी. HCL Tech टॉप गेनर था.
KPIT Tech: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने KPIT Tech को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 2-3 दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट 1950 रुपये रखा है. 12 जुलाई 2024 को शेयर 1865 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
KPIT Tech: 1 महीने में 25% उछला शेयर
तेजी वाले बाजार में सोमवार को KPIT Tech में हल्की तेजी के साथ ट्रेड शुरू हुआ. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 73 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी और इस साल अबतक 24 फीसदी था. 3 महीने में शेयर करीब 30 फीसदी और 1 महीने में 25 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,928.75 और लो 961 है. कंपनी का मार्केट कैप 50,469 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)