2-3 दिन में बाजार से करिए तगड़ी कमाई, फटाफट इस स्टॉक पर लगाएं दांव; नोट करें ब्रोकरेज का टारगेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स (Havells) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
Stock to buy
![2-3 दिन में बाजार से करिए तगड़ी कमाई, फटाफट इस स्टॉक पर लगाएं दांव; नोट करें ब्रोकरेज का टारगेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/09/23/194036-2-3-days-stock.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Stock to buy
Stock to Buy: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (23 सितंबर) को दमदार शुरुआत हुई. बाजार खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स नए टॉप पर पहुंच गए. मार्केट की इस रैली में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स (Havells) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते की मजबूत शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. निफ्टी पहली बार 25,900 के ऊपर तो सेंसेक्स भी पहली बार 84,800 के पार गया था. निफ्टी बैंक थोड़ी हल्की बढ़त पर था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती दिखा रहे थे. Tata Steel, HDFC Life, Grasim निफ्टी पर टॉप गेनर्स में से थे. वहीं, Vodafone Idea में करीब 6% की तेजी दर्ज हो रही थी.
Havells: 2-3 दिन में तगड़ा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Havells को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 2150 रुपये है. 20 सितंबर 2024 को शेयर 2048 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 5-6 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Havells: 1 महीने में 15% उछला शेयर
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजार की रैली में सोमवार को Havells में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती सेशन में स्टॉक करीब 2.5 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. स्टॉक बीते 1 महीने में 9 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 40 फीसदी और 3 महीने में करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर का 1 साल का रिटर्न 45 फीसदी और 2024 में अब तक 50 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,098.95 और लो 1,233.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:50 AM IST