2-3 दिन में बाजार से करनी है तगड़ी कमाई! दौड़ेगा ये स्मॉलकैप स्टॉक, चेक करें टारगेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हेल्थकेयर स्पेस की कंपनी डॉ. लाल पैथ लैब्स (Dr Lal Path Labs) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
Stock to Buy: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (7 अक्टूबर) को मजबूत शुरुआत हुई. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हेल्थकेयर स्पेस की कंपनी डॉ. लाल पैथ लैब्स (Dr Lal Path Labs) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को इंडेक्सेस पर कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स खुलने के बाद 400 अंकों तक के उछाल पर था. निफ्टी भी खुलने के बाद 100 अंकों तक की बढ़त दर्ज कर रहा था. सेंसेक्स 82,068 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 25,125 के आसपास चल रहा था. निफ्टी बैंक में भी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी और इंडेक्स 51,770 के ऊपर था. मिडकैप 320 अंकों के आसपास तो स्मॉलकैप 130 के आसपास तेजी दर्ज कर रहा था.
Dr Lal Path Labs: 2-3 दिन में तगड़ा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Dr Lal Path Labs को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 3655 रुपये है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 3495 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 5-6 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Dr Lal Path Labs: 1 हफ्ते में 4% उछला शेयर
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में सोमवार को Dr Lal Path Labs में मजबूत शुरुआत हुई. करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ स्टॉक खुलते ही 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. हालांकि थोड़ी देर में ही बिकवाली हावी हुई और शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा गया. स्टॉक बीते 1 महीने में सपाट रहा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 50 फीसदी और 3 महीने में 18 फीसदी उछला है. बीते एक साल में शेयर ने 38 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है. हफ्ते भर में शेयर 3 फीसदी और 2 हफ्ते में 4 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 3,559.95 और लो 1,943.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 28,454 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)