Stock to Buy: विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में बिकवाली हावी है. साथ ही घरेलू कंपनियों के तीसरी तिमाही की आय को लेकर चिताओं के कारण निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल और हाई क्वालिटी वाले शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी Kaynes Technology में खरीदारी की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2008 में स्थापित Kaynes Technology, 42,636.29 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में काम करती है. यह तेजी से ग्रो करने वाली, बेहतर डायवर्सिफाई और बैकवर्ड इंटीग्रेटेड कंपनी है. जो अपने वैल्यू एडिशन पर फोकस कर रही है.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Kaynes Share Price Target: ₹9,100 का टारगेट

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल Kaynes पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 9,100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 जनवरी को शेयर 1 फीसदी गिरकर 6660.80 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से एक साल में शेयर में 37 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि Kaynes Technology भारत में सबसे तेजी से बढ़ती ईएमएस (EMS) कंपनी है. यह भारत में एंड-टू-एंड और IoT सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर है. कंपनी ने इंडस्ट्री की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में अपनी अलग-अलग सुविधाओं में C&W क्षमताओं का विस्तार किया है. FY21-24 के दौरान 62% रेवेन्यू CGAR के साथ, कंपनी मौजूदा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को और बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें- BSE 500 की इस कंपनी का Q3 मुनाफा 39% गिरा, निवेशकों को 550% डिविडेंड का दिया तोहफा

Kaynes Share History: सालभर में 156% रिटर्न

EMS कंपनी  Kaynes के शेयर ने निवेशकों तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 156% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 63% और पिछले 3 महीने में 20% से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, बीते 2 साल में शेयर ने 775% का दमदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 7,824.95 रुपये और 52 वीक लो 2,425 रुपये है. स्टॉक रिकॉर्ड हाई से स्टॉक 17 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)