Suzlon share: अधिग्रहण ऐलान के बाद स्टॉक में अपर सर्किट, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और दौड़ेेेगा; सालभर में 275% दिया रिटर्न
Suzlon share price: ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) सुजलॉन एनर्जी पर बुलिश है. यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. सालभर में यह करीब 275 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Suzlon Energy Stock to buy
Suzlon Energy Stock to buy
Suzlon share price: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच विंड पावर सेक्टर के मल्टीबैगर स्टॉक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में जबरदस्त उछाल आया. स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. दरअसल, सुजलॉन एनर्जी ने रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 फीसदी स्टेक खरीदने का ऐलान किया है. इसके बाद एक्शन में तगड़ा एक्शन हुआ. दमदार आउटलुक के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) सुजलॉन एनर्जी पर बुलिश है. यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. सालभर में यह करीब 275 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Suzlon Energy: ₹73 तक जाएगा भाव
मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉए एनर्जी पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 73 रुपये रखा है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 73 रुपये था. बुधवार को स्टॉक में जबरदस्त रैली आई. स्टॉक पर 69.57 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. ब्रोकरेज का कहना है, रेनोम अधिग्रहण से मल्टीब्रांड OMS में स्ट्रैटजिक एंट्री करेगी. रेनोम की 7 राज्यों में 2.5GW की प्रोडक्शन क्षमता है. रेनोम मार्केट लीडर है.
शेयर (Suzlon Energy Share Price) ने बीते कुछ साल में जोरदार रैली दिखाई है. सालभर में शेयर करीब 275 फीसदी उछल चुका है. जबकि इस साल अबतक शेयर 80 फीसदी रिटर्न दे चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 71.75 और लो 18.37 है. कंपनी का मार्केट कैप 94,854 करोड से ज्यादा है.
Suzlon दो फेज में खरीदेगी रेनोम एनर्जी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुजलॉन एनर्जी दो फेज में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी यह हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में संजय घोडावत ग्रुप से खरीदेगी. कंपनी के एक बयान में कहा कि पहले फेज में 400 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. दूसरे फेज में, पहले चरण के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 260 करोड़ रुपये में किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:03 PM IST