Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. हालांकि बाद में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली और भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान में ट्रेड करते हुए नजर आ रहे हैं. अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार और सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. 

इस शेयर में पैसा लगाने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए KNR Constructions को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज़ से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो दूसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था. 

KNR Constructions - Buy

CMP - 268

Target Price - 290/320

Duration - 6-12 महीने

एक्सपर्ट ने बताया कि जिस तरह मिडकैप और स्मॉलकैप में माहौल है और कंपनियां तिमाही नतीजे बेहतरीन पेश कर रही हैं. ऐसे में एक बार फिर इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी की ऑर्डर बुक 7500 करोड़ रुपए की है. ये कंपनी 1995 से काम कर रही है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल्स काफी बेहतरीन हैं. ये स्टॉक 16-17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की सेल्स में 17-18 फीसदी की ग्रोथ है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. सितंबर 2022 में कंपनी ने 99 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 142 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.

कंपनी ने कर्ज को कम किया है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51-52 फीसदी के आसपास है और इस कंपनी के शेयर में विदेशी और घरेलू निवेशकों की भी ठीकठाक हिस्सेदारी है. दोनों कुल मिलाकर 40 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)