गिरावट में भी बाजार से बनेगा मोटा पैसा! एक्सपर्ट की सलाह पर तुरंत खरीदें स्मॉलकैप शेयर, नोट कर लें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को निवेशक खरीद सकते हैं. हालांकि बाजार में पैसा लगाने के लिए एक्सपर्ट की राय लेना जरूरी है.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान के साथ खुल रहा है. इतना ही नहीं, बाजार ने क्लोजिंग भी गिरावट के साथ की थी. बुधवार के कारोबारी दिन (18 दिसंबर) बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा. शुरुआत तो लाल निशान के साथ हुई लेकिन बीच में बाजार में हल्की रिकवरी भी देखने को मिली. हालांकि बाजार बंद होते-होते लाल निशान में ही ट्रेड करने लगे. बाजार की चाल को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को निवेशक खरीद सकते हैं. हालांकि बाजार में पैसा लगाने के लिए एक्सपर्ट की राय लेना जरूरी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kingfa Science and Tech को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने काफी दिनों से इस शेयर को रडार पर रखा था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है. साथ में घरेलू और विदेशी निवेशकों की बढ़िया हिस्सेदारी है. ये कंपनी 33 साल पुरानी है.
Kingfa Science and Tech - Buy
Buy Price - 3248
Target Price - 3590
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी हाई क्वालिटी मोडिफाइड प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो इसमें BMW,Audi, Tata, Honda, Volvo समेत कई कंपनियां हैं. इसके अलावा ये कंपनी पर्सनल प्रोडक्टिव प्रोडक्ट्स पर भी ये लोग काम करते हैं. ये कंपनी ग्लब्स और मास्क बनाने का भी काम करती है.
कंपनी के 4 प्लांट्स इंडिया में है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 43 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 33-34 फीसदी रही है. 20 करोड़ रुपए के सामने कंपनी ने सितंबर 2024 में 37 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)