Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में दांव लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली लेकिन बाद में यहां रिकवरी आई. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां एक्सपर्ट दांव लगा सकते हैं. बाजार में पैसा लगाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक की जरूरत है, जो दमदार रिटर्न दिला सके. 

यहां करें खरीदारी, मिलेगी दमदार रिटर्न!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kewal kiran को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इससे पहले उन्होंने साल 2021 में खरीदारी के लिए दिया था. 

Kewal kiran - Buy

  • CMP - 807    
  • Target Price - 930/950

क्यों करें इस शेयर में खरीदारी?

एक्सपर्ट ने कहा कि हाल ही में कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी ने तिमाही नतीजे बेहतरीन रहे. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी लगातार कर्ज को कम कर रही है.

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट की माने तो कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 15-16 फीसदी के आसपास है और सेल्स की ग्रोथ 14 फीसदी की है. तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 50 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. 

कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 74 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्मग के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.