निवेशकों की मौज कराएगा ये शेयर! पोर्टफोलियो में होगी मुनाफे की झमाझम बारिश, चेक करें टारगेट्स
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन की माने तो इस शेयर में मुनाफा कमाने के लिए शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है और सुस्ती के दौरान कई बार मार्केट में कुछ चुनिंदा शेयरों में गिरावट भी देखने को मिलती है. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने के लिए कहां खरीदारी कर सकते हैं और किस शेयर में दांव लगाया जा सकता है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज को चुन सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन की माने तो इस शेयर में मुनाफा कमाने के लिए शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी निवेशक के तौर पर किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Accelya Solutions को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये मौजूदा समय में ये स्टॉक ऊपर के लेवल पर करेक्ट हुआ है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 1750 के लेवल से नीचे गिरकर अब 1300 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि चौथी बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दिया जा रहा है.
तेजी के बाद क्या अब गिरेगा बाजार? ट्रेडिंग के लिए अनिल सिंघवी ने बता दिया कमाई का 'फॉर्मूला', नोट कर लें ये लेवलएक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी करीब 11 देशों में काम करती है. कंपनी करीब 1 बिलियन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से ज्यादा की अकाउंटिंग करती है. कंपनी के पास 250 एयरलाइन कस्टमर हैं और 400 ट्रैवल एजेंट्स हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 1950 से 2000 करोड़ के बीच है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
17 के पीई मल्टीपल पर ये शेयर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. इसके अलावा डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी के आसपास है. मार्च 2022 के बाद कंपनी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. मार्च 2022 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2023 में कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
ये भी पढ़ें: जोरदार कमाई कराएंगे ये 7 स्टॉक्स! ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट
कंपनी में Accelya कंपनी 75 फीसदी के आसपास होल्डिंग्स रखती है. इसके अलावा कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 1.25 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को इस लेवल पर खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)