Stock to BUY in 2025: नए साल की शुरुआत हो गई है. निवेशकों की नजर है ऐसे स्टॉक्स पर जो आने वाले साल में बढ़िया मुनाफा कमाकर दे सकते हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स की ओर से लगातार Stock Recommendations आ रही हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी निवेशकों के लिए New Year Pick 2025 दिया है. EV बैट्री थीम का बेहतरीन शेयर Exide Industries में खरीदारी की राय है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Exide Industries को 2024 के लिए अपनी न्यू ईयर पिक के रूप में चुना है. वर्तमान में यह शेयर ₹420 के आसपास कारोबार कर रहा है, और इसका लक्ष्य मूल्य ₹600, ₹725, और ₹800 तय किया गया है. सिंघवी का मानना है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प है.

Exide Industries पर निवेश की सलाह:

अनिल सिंघवी ने सलाह दी है कि निवेशक हर 10% की गिरावट पर इसमें व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के जरिए निवेश जारी रखें. Exide Industries इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैट्री थीम के तहत मजबूत दावेदार है. EV सेगमेंट में बढ़ते रुझान के चलते कंपनी के पास बड़े अवसर हैं. कंपनी 2025 में अपनी EV बैट्री लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे यह बाजार में एक बड़ा खिलाड़ी बन सकती है. Exide Industries गीगा फैक्ट्री प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे बड़े पैमाने पर बैट्री निर्माण संभव होगा.

कंपनी ने Hyundai के साथ करार किया है. इसके अलावा, कई अन्य दिग्गज कंपनियों के साथ भी करार की उम्मीद है. लेड की कीमतों में कमी के चलते Exide Industries के मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी. अगले तीन वर्षों में कंपनी के मुनाफे में 40% तक की वृद्धि की उम्मीद है. यह इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है.

निवेश की अवधि:

अनिल सिंघवी ने 1-2 वर्षों के लिए निवेश की सलाह दी है, क्योंकि इस दौरान कंपनी का प्रदर्शन और EV बैट्री सेगमेंट में इसकी भागीदारी और बढ़ने की संभावना है. Exide Industries EV बैट्री थीम में निवेश का अच्छा विकल्प है. इसके मजबूत फंडामेंटल्स, प्रोडक्शन तैयारियां और बड़े ब्रांड्स के साथ साझेदारी इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं. लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ इसमें निवेश करने पर निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं.