₹500 से कम भाव वाला ये ऑटो एंसिलरी शेयर कराएगा कमाई; कंपनी का कर्ज हुआ कम और सुधरी क्रेडिट रेटिंग्स
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट का भी कहना है कि बाजार में मौजूदा समय में सतर्क होकर पैसा लगाएं. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने और कमाई करने के लिए किसी शेयर की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों ने भी हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का भी कहना है कि बाजार में मौजूदा समय में सतर्क होकर पैसा लगाएं. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने और कमाई करने के लिए किसी शेयर की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं और इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए GNA Axles को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि उन्होने मार्केट में एक्शन देखते हुए एक सस्ते वैल्यूएशन्स वाला शेयर खरीदा है. सितंबर में कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया था.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2024
आज G N A Axles को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/bsLsJTAJJ9
GNA Axles - Buy
CMP - 458
Target Price - 530
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
एक्सपर्ट ने कहा कि इससे पहले जून 2023 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था और उस समय स्टॉक ने टारगेट प्राइस भी अचीव किया था. अब ये शेयर करेक्शन के साथ ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये स्टॉक अभी अपने 200 DMA के आसपास है. 1946 से ये कंपनी काम कर रही है. इसी साल में दो बार खरीदने के लिए दिया है.
कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
कंपनी ने कर्ज को कम किया है. इसके अलावा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स बहुत अच्छी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ऑटो ट्रांसमिशन कंपोनेंट्स का एक अच्छा मैन्यूफैक्चर्र है. कंपनी ने अच्छा डायवर्सिफिकेशन किया है. कंपनी के बिजनेस का विस्तार भारत से बाहर भी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी की है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 36 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 22 फीसदी रही है.
कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12 फीसदी की है. इसके अलावा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68 फीसदी की है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के वैल्यूएशन्स सस्ते हैं और इसे स्टॉक को खरीद सकते हैं. इस शेयर को रिटेल इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:29 AM IST