Stock to Buy for 10 days: शेयर बाजार में तेज गिरावट में भी चुनिंदा स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कमजोर शुरुआत के बावजूद स्टॉक ने जबरदस्त रिकवरी की और शुरुआती घंटे में ही 6 फीसदी तक उछल गए. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities को टेक्निकल चार्ट पर एंजल वन (Angel One), जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant Ingrevia) और बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने पोजिशन ट्रेडर्स के लिए तीनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. टाइमफ्रेम 10 दिन तक का रखा है.  

Angel One: ₹2450 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने एंजल वन को मोमेंटम पिक में शामिल किया है. साथ ही BUY रेटिंग दी है. 10 दिन के नजरिए से इस शेयर को खरीदने की सलाह है. टारगेट 2450 है. स्टॉपलॉस 2170 रखना है. एवरेज करने का लेवल 2205 है. 1 अगस्त 2024 को शेयर 2237 पर था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में शेयर 2 फीसदी  से ज्यादा चढ़ गया. 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज का कहना है, स्टॉक शॉर्ट टर्म कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट हो चुका है. शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजज से ऊपर चल रहा है. स्टॉक में डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बन रहा है. डेली चार्ट पर इंडिकेटर और ऑस्किलेटर्स बुलिश हो रहे हैं. 

Jubilant Ingrevia: ₹675 का टारगेट 

ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने Jubilant Ingrevia को मोमेंटम पिक में शामिल किया है. साथ ही BUY रेटिंग दी है. 10 दिन के नजरिए से इस शेयर को खरीदने की सलाह है. टारगेट 675 है. स्टॉपलॉस 590 रखना है. एवरेज करने का लेवल 602 है. 1 अगस्त 2024 को शेयर 613.15 पर था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में शेयर 4.5 फीसदी  से ज्यादा चढ़ गया. 

ब्रोकरेज का कहना है, स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. शेयर ने 5 और 11 डे EMA पार कर लिया है. स्टॉक प्राइस बढ़ने के साथ वॉल्यूम में भी इजाफा है. डेली चार्ट पर RSI ऑस्किलेटर्स अपवर्ड बढ़ रहे हैं. इससे मौजूदा अपट्रेंड में मजबूती के संकेत हैं. कुल मिलाकर स्टॉक प्राइस का बुलिश चार्ट पैटर्ड ट्रेडिंग के मौके का संकेत दे रहा है. 

Bikaji Foods: ₹788 का टारगेट 

ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने Bikaji Foods को मोमेंटम पिक में शामिल किया है. साथ ही BUY रेटिंग दी है. 10 दिन के नजरिए से इस शेयर को खरीदने की सलाह है. टारगेट 788 है. स्टॉपलॉस 698 रखना है. एवरेज करने का लेवल 713 है. 1 अगस्त 2024 को शेयर 714.65 पर था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में शेयर 6.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. 

ब्रोकरेज का कहना है, स्टॉक शॉर्ट टर्म कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट हो चुका है. शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजज से ऊपर चल रहा है. स्टॉक में डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बन रहा है. डेली चार्ट पर इंडिकेटर और ऑस्किलेटर्स बुलिश हो रहे हैं. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में पोजिशनल ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)