मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत खरीदे, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच संदीप जैन ने जैन सा'ब के GEMS में आज Allsec Tech को चुना है.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला. लेकिन ऊपरी स्तर से बाजार थोड़ा हल्का हुआ है. फिलहाल, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड करता दिख रहा है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच संदीप जैन ने जैन सा'ब के GEMS में आज Allsec Tech को चुना है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Allsec Tech Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Allsec Tech में खरीदारी की राय दी है. स्टॉक का टारगेट 1,250 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 1093.60 के स्तर पर है. एक्सपर्ट का कहना है कि Allsec Tech के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. एचआरओ सर्विसेज में कंपनी लीडर है. ग्लोबल लीडिंग बीपीएम प्लेयर है. एक्सपीरियंस, एम्पलॉय क्सपीरियंस मैनजमेंट और सीएक्सएम. कंपनी ने रिब्रांडिंग की है. कंपनी ग्लोबल स्तर पर 600 से ज्यादा कंपनियों को सर्विस मुहैया कराती है. इसमें फॉर्च्यून 100 कंपनियों भी शामिल हैं. कंपनी के करीब 6200 कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, नोट करें लें TGT-SL
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कंपनी 1998 से कार्यरत है. 31 फीसदी का ROC है. 25 फीसदी का ROE है. 4.50 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है, जो बहुत बड़ा है. मामूली डेट हैं. पिछले 3 साल में मुनाफे में 21 फीसदी की ग्रोथ रही है. 20 फीसदी की ग्रोथ सेल्स की रही है. मार्च और जून तिमाही बढ़िया गए हैं. कंपनी में प्रोमोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है. FII-DII भी ठीकठाक होल्ड करती है. करीब 2-2.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Allsec Tech Share History
Allsec Tech स्टॉक का रिटर्न देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 25 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी और बीते एक साल में 83 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर में 115 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है जबकि तीन साल में 157 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,250 और लो 575 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,654.20 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock, Anil Singhvi बुलिश, हर गिरावट में करें खरीदारी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:09 PM IST