कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बीते हफ्ते बाजार की चाल थोड़ी गिरावट वाली रही. बाजार में गिरावट का दौर काफी लंबा चला.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (14 नवंबर) को शेयर बाजार ने हल्की मजबूती के साथ शुरुआत की. बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. इस बीच मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी चढ़े. बाजार में हल्की मजबूती को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बीते हफ्ते बाजार की चाल थोड़ी गिरावट वाली रही. बाजार में गिरावट का दौर काफी लंबा चला. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही लेकिन मार्केट एक्सपर्ट ने फिर भी एक दमदार स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है.
इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए EMS Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ऊपर के लेवल से ये स्टॉक भी करेक्ट हुआ है तो इस दौरान इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है. ये कंपनी वेस्ट वॉटर कलेक्शन, ट्रिटमेंट समेत अलग-अलग सेक्टर्स के लिए काम करती है.
EMS Ltd - Buy
CMP - 756
Target Price - 930
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 69-70 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 30 फीसदी है. पिछले 3 साल में ट्रेडिंग की ग्रोथ 32-33 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इंफ्रा कंपनी होते हुए जीरो डेट कंपनी है.
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 27-28 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि तिमाही नतीजों की ये है मंदी आई है, इसके चलते ज्यादा प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है. ऐसे में इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)