Navratna PSU Stock: सरकारी फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) को पिछले महीने  'नवरत्‍न' का दर्जा मिला है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस Elara Capital ने कवरेज की शुरुआत की है. उसने नवरत्न पीएसयू में खरीदारी की सलाह ही है. यह एक मल्टीबैगर है. इसने 6 महीने में निवेशकों को 3 गुना रिटर्न दिया है.

HUDCO Share Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ने नवरत्न पीएसयू हुडको में BUY की रेटिंग दी है. उसने टारगेट प्राइस 297 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 मई 2024 को स्टॉक 1.33 फीसदी बढ़तकर 244.40 के स्तर पर बंद हुआ. इस प्राइस से शेयर में आगे 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि FY23-30E में 15% लोन CAGR के साथ HUDCO भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है. सरकारी की योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी, जल जीवन मिशन, ये इन सब की बेनिफिशियरी है. इसकी क्रेडिट रेटिंग AAA है और इंटरनेशनल क्रेडिट रेटिंग सॉवरेन रेटिंग के बराबर है. कंपनी का लोन बुक 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.  कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है.

HUDCO Share Price History

हुडको का शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 203 फीसदी रहा है. जबकि बीते एक साल में यह शेयर 320 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है. बीते एक हफ्ते में स्‍टॉक में 14 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. एक महीने में स्टॉक 23 फीसदी, इस साल अब तक 90 फीसदी बढ़ा है. 2 साल में शेयर ने 628 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)