Stock to Buy: एक्सपर्ट ने चुना जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक, शॉर्ट टर्म में दिला सकता है बढ़िया मुनाफा, चेक करें TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) की राय में पैसा लगाकर शेयर बाजार से कमाई की जा सकती है. इस शेयर (Stock to Buy) में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा कमाया जा सकता है.
Stock to Buy: अच्छे ग्लोबल संकेतो के चलते शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो ऐसे शेयर में निवेश कर सकते हैं, जहां बढ़िया रिटर्न मिल रहा हो. लेकिन शेयर बाजार में कौन-सा शेयर कब चढ़ जाए, ये कोई नहीं जानता. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) की राय में पैसा लगाकर शेयर बाजार से कमाई की जा सकती है. इस शेयर (Stock to Buy) में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा कमाया जा सकता है.
संदीप जैन की राय में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शेयर बाजार में खरीदारी के लिए Railtel India को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी काफी पुरानी है. ये कंपनी साल 2000 से काम कर रही है. ये रेलवे से संबंधित कंपनी है और टेलीकॉम का भी काम करती है.
Railtel India - Buy
- CMP - 112
- Target Price - 130/140
एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक मिनी रत्न कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि आगे चलकर रेलवे स्टॉक अच्छा परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा कंपनी का ऑर्डर बुक काफी दमदार है. कंपनी के पास 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की लिक्विडिटी है. एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर जबरदस्त है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी है. ये जीरो डेट कंपनी है और कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 20 फीसदी के आसपास है. इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 5.25 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क कम है और 100-110 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)