5 साल में 5193% का दिया तगड़ा रिटर्न; इसी शेयर पर एक बार फिर एक्सपर्ट बुलिश, नोट कर लें अगला टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jyoti Resins को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपए की है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला. शेयर बाजार में सुस्ती और हल्की खरीदारी के लिए बीच भी शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाने के लिए बढ़िया स्टॉक को ढूंढ रहे हैं तो इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jyoti Resins को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. हालांकि एक ही बार खरीदारी के लिए दिया है. कंपनी में लिक्विडिटी ज्यादा है और भाव भी ज्यादा है.
Jyoti Resins - Buy
- CMP - 1499
- Target Price - 1690/1750
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी ने काफी अच्छा ग्रोथ दिखाया है. मौजूदा समय में कंपनी का नेटवर्क 13-14 राज्यों में है. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 81 फीसदी है. पिछले 3 साल के सेल्स की ग्रोथ 52 फीसदी है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 55 फीसदी है. इसके अलावा सबसे बढ़िया बात ये है कि ये एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि बीते 4 तिमाहियों से कंपनी बढ़िया मार्जिन के साथ काम कर रही है.
कैसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी की है. इसके अलावा पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स में भी बड़े-बड़े नाम हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क ज्यादा नहीं है. ऐसे में इन्वेस्टर्स इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)