₹410 डिविडेंड दे रहे Pharma Stock में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, जानें टारगेट
Pharma Stocks: Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 'BUY' की रेटिंग दी है. उसने शेयर में 12 से 18 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Pharma Stocks: शेयर बाजार 5 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार (10 मई) को हरे निशान में बंद हुआ. लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जा रही कर रही हैं. फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Abbott India के भी नतीजे जारी हो गए हैं. Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 'BUY' की रेटिंग दी है. उसने शेयर में 12 से 18 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Abbott India: कंपनी का परफॉर्मेंस
Axis सिक्योरिटीज के मुताबिक, फार्मा कंपनी ने FY24 की मार्च तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA मार्जिन रहा. AIL ने सालाना 7.1% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की और Q4FY24 में IPM की 6% की ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया. जबकि क्रॉनिक ग्रोथ आधी होकर 6% रह गई, एक्यूट थेरेपी सेगमेंट ने पिछली तिमाही में अपना सुस्त प्रदर्शन जारी रखा. प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव और एंटीडायबिटिक्स, विटामिन और हार्मोन की उच्च हिस्सेदारी ने क्रमशः 8.3%, 10.8% और 13.3% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जिसकी वजह से बिक्री बढ़ी. इसने ग्रॉस प्रॉफिट में सुधार और अन्य खर्चों में गिरावट के कारण EBITDA मार्जिन 22.9%, 202 bps सालाना की ग्रोथ दर्ज की.
Abbott India: ₹28500 तक जाएगा शेयर
ब्रोकरेज ने फार्मा स्टॉक Abbott India के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 28,500 रुपये प्रति शेयर रखा है. शुक्रवार (10 मई) को स्टॉक 3.18 फीसदी बढ़कर 26369.90 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे करीब 11.12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Abbott India: 4100% डिविडेंड
TRENDING NOW
कंपनी ने निवेशकों के लिए 4100 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी एलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले स्टॉक के लिए कंपनी ने 410 रुपये रुपये अंतिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि 8 अगस्त, 2024 को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग शेड्यूल है, जिसमें डिविडेंड को मंजूरी दी जा सकती है, जिसके बाद 13 अगस्त, 2024 को निवेशकों को डिविडेंड की राशि उनके खातों में मिल जाएगी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST