Tata Group के इस स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश; छुएगा ₹1030 का लेवल, जानें क्या हैं ट्रिगर्स
Stock To Buy: बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने भी खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 27 मई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने ऑल टाइम हाई का लेवल छुआ है. बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने भी खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर अगर बंपर कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को खरीद सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना कौन-सा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Automotive Stampings & Assemblies को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये टाटा ग्रुप का स्टॉक है. एक्सपर्ट ने कहा कि बहुत साल से ये कंपनी अंडरपरफॉर्म कर रही थी और अब उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है.
Automotive Stampings & Assemblies - Buy
CMP - 823
Target Price - 970/1030
इस कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी
ये कंपनी 1990 से काम कर रही है. 1997 से कंपनी के पार्टनर टाटा ग्रुप बना. कंपनी में टाटा कंपोनेंट्स की 70 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि ये कंपनी लिस्टेड नहीं है. ये कंपनी शीट मेटल स्टफ बनाती है. इसके अलावा वेल्डेड असेंबली और मॉडयूल्स बनाती है. ये कंपनी पियाजियो और अशोक लैलेंड्स जैसी कंपनियों को कैटर करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 39 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 38 फीसदी है. ये कंपनी 2021-22 से अच्छे से काम कर रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ट टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)