जीरो डेट कंपनी वाला शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट का फेवरेट, खरीदारी के लिए ये है टारगेट
Stock To Buy: बाजार में हरियाली के बीच खरीदारी करने का भी मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. 14 मई के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो इस दौरान शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की. बाजार में हरियाली के बीच खरीदारी करने का भी मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर रिटेल इन्वेस्टर के लिए खास तौर पर चुना गया है. संदीप जैन की माने तो शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर पर दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Anup Engineering को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले 2 बार इस शेयर को चुना है. ये संदीप जैन का फेवरेट स्टॉक है. कंपनी के प्रमोटर्स काफी अच्छे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 14, 2024
आज Anup Engineering Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/HX9y9tp6ga
Anup Engineering - Buy
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
CMP - 1854
Target Price - 2050/2090
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है. कंपनी की सप्लाई चेन और विजिबिलिटी अच्छी है. ये कंपनी ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेम, केमिकल्स, फर्टिलाइजर, एयरोस्पेस और पावर स्पेस सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी ने 850 करोड़ रुपए का नया कैपेक्स किया है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट भी शानदार है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो 22 फीसदी का कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 24 फीसदी है. प्रॉफिट की ग्रोथ 25 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 26 फीसदी रही है. कंपनी पर ना के बराबर डेट है. कंपनी पर 20 करोड़ रुपए का कर्ज है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2023 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. जबकि मार्च 2024 में कंपनी ने 42 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी की मार्केट कैप 2100 करोड़ रुपए की है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी अच्छी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:01 AM IST