सोमवार से मुनाफे की कर लें तैयारी, अनिल सिंघवी ने बताए अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने निवेशकों को रिटर्न दिया है. यह लगातार दूसरा हफ्ता था, जब बाजार पॉजिटिव बंद हुए.
PSU Stocks: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने निवेशकों को रिटर्न दिया है. यह लगातार दूसरा हफ्ता था, जब बाजार पॉजिटिव बंद हुए. निफ्टी को कौन मजबूती देगा? अगले हफ्ते बाजार का ट्रेंड क्या होगा? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अगले हफ्ते निवेशकों को कमाई के टिप्स बताए हैं.
बता दें कि बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,608.89 करोड़ रुपये की कैश में बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 13,020.29 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
अगले हफ्ते कौन से शेयर खरीदें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले हफ्ते PSU ट्रेंड करेंगे. अगर आपको सेक्टोरियल रोटेशन का ट्रेंड पकड़ना है तो PSU में खरीदारी कीजिए. मिडकैप और स्मॉलकैप भी देंगे अच्छी कमाई के मौके देंगे. मार्केट गुरु का कहना है कि सरकारी कंपनियों के शेयर सबसे पहले पिटे हैं. अच्छे से पिटे और रिकवरी में भी अब तक ज्यादा भागे नहीं हैं. रिकवरी में एफएमसीजी, फार्मा, थोड़ा बहुत आईटी, ये सारे स्टॉक्स भागे हैं. अब वक्त आ गया है कि PSU Stocks चलें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स में आने वाली जोरदार तेजी, 1 साल में कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई
पीएसयू में आपको जो पसंद हों, चाहे वह ऑयल एंड गैस एनर्जी वाले स्टॉक्स हों, पावर स्टॉक्स हों, डिफेंस, रेलवे, चुनिंदा आप अपने स्टॉक पसंद कर लीजिए जिसमें अच्छा करेक्शन हो चुका है, जो तकनीकी तौर बाउंस देने को तैयार हैं या फिर ब्रेकआउट देने को तैयार हैं. इन शेयरों में सोमवार से लेकर एक्सपायरी तक आपको फोकस तेजी की तरफ करना है. पैसा बन सकता है. यहां एक ही रिस्क है. अगर ग्लोबल मार्केट बहुत खराब होते दिखें तो ना खरीदें.
ये भी पढ़ें- इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक में मिलेगा बंपर रिटर्न, ₹330 तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग
04:14 PM IST