2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock, Anil Singhvi बुलिश, हर गिरावट में करें खरीदारी
Stock to Buy: बाजार में तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सु'रक्षा' बंधन पिक में पावर कंपनी Genus Power को चुना है. Genus Power में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
Raksha Bandhan Pick: सोमवार को रक्षाबंधन के दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 24636 अंकों पर और सेंसेक्स 243 अंक मजबूत होकर 80680 अंकों पर खुला. बाजार में तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सु'रक्षा' बंधन पिक में पावर कंपनी Genus Power को चुना है. Genus Power में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर ने 408.25 का ऑल टाइम हाई बनाया है. शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है.
Genus Power Share Price Target
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी Genus Power को सु'रक्षा' बंधन पिक बनाया है. मार्केट गुरु ने टारगेट प्राइस 550, 700, 800 रुपये रखा है. उन्होंने 1 से 2 साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इसमें हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करने की सलाह दी है. कंपनी स्मार्ट मीटर बनाने में लीडर है. सरकार का फोकस 5 करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस है. 24,383 करोड़ रुपये का भारी ऑर्डर बुक है. कंपनी डेट फ्री है. कंपनी के पास करीब 500 करोड़ रुपये का कैश है. गिरावट में खरीदारी की सलाह है.
Genus Power Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जीनस पावर को 2,925.52 रुपये के तीन नए ऑर्डर मिले हैं. इन हालिया ऑर्डर्स के साथ, सभी एसपीवी और जीआईसी प्लेटफॉर्म सहित कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 24,383 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
Genus Power Share History
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Genus Power स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो दो हफ्ते में शेयर 12 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी और 3 महीने में 27 फीसदी चढ़ा है. पिछले 6 महीने में यह 54 फीसदी और इस साल अब तक 75 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 88 फीसदी, 2 साल में 425 फीसदी और 3 साल में 570 फीसदी रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 12,400.78 करोड़ रुपये है.
10:04 AM IST