बाजार में लौटी हरियाली; तुरंत खरीद लें ये फार्मा स्टॉक! एक्सपर्ट ने तगड़ी कमाई के लिए दिया टारगेट
संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई हो सकती है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (19 नवंबर) को शेयर बाजार हरियाली के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने हरे निशान के साथ ओपनिंग की. इतना ही नहीं, बाजार खुलने के बाद मिडकैप इंडेक्स में 1000 अंकों की तेजी तक दर्ज हुई. बाजार में लौटी हरियाली के बाद किसी शेयर को खरीदारी के लिए चुनना है तो मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई हो सकती है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार और क्वालिटी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Amrutanjan Health Care को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि काफी साल बाद इस शेयर को दोबारा खरीदारी के लिए चुना है. इससे पहले साल 2022 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना गया था.
Amrutanjan Health Care - Buy
CMP - 740
Target Price - 875
कोरोना के बाद कंपनी ने कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी के उन प्रोडक्ट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा ये कंपनी वुमन हाइजीन प्रोडक्ट्स बनाती है. ये कंपनी हैंड, बॉडी और दूसरे सेगमेंटस् के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद भी इस शेयर पर खरीदारी करने का भरोसा बढ़ा है. सितंबर तिमाही में कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है. कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.5 फीसदी है.
पिछले 5 साल में प्रॉफिट की कैगर 12-13 फीसदी रही है. सितंबर 2023 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2024 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी के मार्जिन भी बढ़े हैं. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.