सालभर में 104% का रिटर्न दे चुका है ये शेयर; आगे भी कराएगा बंपर कमाई, जान लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद अब रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर दमदार और क्वालिटी स्टॉक में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. निवेशक के तौर पर इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में बंपर रिटर्न दिला सकता है और पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं.
किस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए 5Paisa Capital को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा समय में कंपनी के वैल्यूएशन्स सस्ते हैं और अभी इसे खरीदने का मौका है. अभी ये शेयर करेक्शन के साथ 568 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
5Paisa Capital - Buy
CMP - 569
Target Price - 625
एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशक बढ़-चढ़कर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड में भी जमकर पैसा लगाया जा रहा है. इसका फायदा इस कंपनी को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
दिसंबर 2022 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी के पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 96 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 46 फीसदी है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 22 फीसदी के आसपास है. बता दें कि ये एक ऑनलाइन ब्रोकिंग कंपनी है और इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)