Stock in News: शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई को टच कर सकते हैं. इस तेजी में चुनिंदा शेयर भी खबरों और ब्लॉक डील के चलते फोकस में होंगे. इन शेयरों में  MTAR Tech, Indiabulls Housing, PNB, Swan Energy, Fedbank Financial Services, Flair Writing industries, Updater Services, Azad Engineering, Zomato, Delta Corp, CANARA BANK समेत अन्य शेयर शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Last Day of Indiabulls Housing in F&O 

PNB- बोर्ड बैठक में FY25 के लिए फंड जुटाने पर विचार 

Swan Energy- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

Sundaram Clayton to be listed today 

Fedbank Financial Services & Flair Writing industries- 50% IPO Anchor Lock-in ending (30 Days) 

Updater Services- 50% IPO Anchor Lock-in ending (90 Days) 

IPO Listing

Azad Engineering- IPO Listing (Issue Price-524, Issue Size-740 Cr, OFS- 500 Cr, Subscription-83x) 

Zomato  

26 दिसंबर को 402 करोड़ की टैक्स लायबिलिटी के लिए मिला notice 

29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 के बिछ डिलीवरी चार्जेज कलेक्ट किये गए पर टैक्स लायबिलिटी  

कंपनी का मानना कंपनी liable नहीं हे टैक्स लायबिलिटी के लिए  

कंपनी इस notice का appropriate रिस्पांस फाइल करेगी  

Delta Corp 

1 मार्च 2024 से F&O से बाहर होगा 

CANARA BANK 

MF सब्सिडियरी 'Canara Robeco AMC' की IPO के जरिये लिस्टिंग होगी 

लिस्टिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए बोर्ड से मंजूरी 

रेगुलेटरी अप्रूवल आदि चीज़े बाकि 

South Indian Bank  

पूंजी जुटाने पर बॉर्ड से मिली मंजूरी  

राइट  इशू के जरिये 1750 cr जुटाएंगे 

KOTAK MAHINDRA BANK LTD 

C S Rajan की नियुक्ति को RBI से मंजूरी 

पार्ट-टाइम चेयरमैन के पद नियुक्ति को मंजूरी 

1 जनवरी 2024 से 2 साल के लिए नियुक्ति प्रभावी होगा 

कंपनी में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है 

Note: Prakash Apte का स्थान लेंगे C S Rajan  

PETRONET LNG LTD 

ईस्ट कोस्ट में  LNG टर्मिनल लगाने के लिए करार 

Gopalpur Ports Ltd के साथ बाइंडिंग टर्म शीट करार 

LNG आधारित फ्लोटिंग स्टोरेज रीगैसिफिकेशन यूनिट लगाएगी 

पहले चरण में यूनिट की क्षमता 4 MMTPA होगी 

5 MMTPA का लैंड बेस्ड टर्मिनल में बदलने का प्रोविजन रखा गया है  

Sula Vineyards Ltd  

नासिक, बंगलुरु के वाइन टूरिज्म फैसिलिटी ने विजिटर्स को आकर्षित किया 

क्रिसमस के दौरान वाइन टूरिज्म में तेज उछाल दिखा 

24 दिसंबर को रिकॉर्ड 5000 से अधिक विजिटर्स आए  

23-25 दिसंबर के दौरान रिकॉर्ड 12,000 से अधिक विजिटर्स आए  

3 दिनों के दौरान कुल आय~2.28 Cr दर्ज 

Bulk/Block Deal  

MTAR Technologies Ltd 

प्रोमोटर Leelavathi Parvatha Reddy (PAC) ने 2 Lk शेयर बेचे (0.65%) 

हिस्सा 2.99% से घटकर 2.34% हुआ 

सौदा ओपन मार्केट के जरिए 22-27 दिसंबर को हुआ 

SUPRAJIT ENGINEERING LTD 

HDFC MF (PAC) ने 29.20 Lk शेयर खरीदे 

हिस्सा 5.07% से बढ़कर 7.03% हुआ 

ओपन मार्केट के जरिए 22 दिसंबर को सौदा हुआ