Best Stocks to buy this week: बीते हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 1500 अंक फिसला. इस गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण हैं. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांकांग और थाइलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा फंड हाउस साल के अंत में बुक क्लोजर के कारण प्रॉफिट बुकिंग करते हैं. इससे बिकवाली का बोझ बढ़ जाता है. IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि इस समय इंडेक्स ओवर सोल्ड जोन में आ गया है. इन स्तरों पर बायर्स की एंट्री होगी  और बाजार में फिर से तेजी संभव है. एक्सपर्ट ने इस हफ्ते के लिए 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए ये स्टॉक्स कौन-कौन हैं और इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.

CIPLA समेत अन्य फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी का ट्रेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CIPLA के लिए टारगेट 1170 रुपए और स्टॉपलॉस 1080 रुपए का दिया गया है. यह शेयर 1120 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1185 रुपए और न्यूनतम स्तर 860 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 2.73 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कोरोना के बढ़ते मामले के कारण फार्मा स्टॉक्स इस समय रडार पर है.

Titan के लिए क्या टारगेट प्राइस है

Titan के लिए टारगेट प्राइस 2550 रुपए और 2420 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह स्टॉक इस समय 2483 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2791 रुपए और न्यूनतम स्तर 1825 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 4.56 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. यह स्टॉक अभी सही कीमत पर मिल रहा है.

Morepen Lab एक हफ्ते में 35% उछला

Morepen Laboratories में बीते हफ्ते जबरदस्त एक्शन दिखा. इस स्टॉक में 35 फीसदी की बंपर तेजी दिखी. यह 42.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 60.50 रुपए और न्यूनतम स्तर 23.60 रुपए रहा. इस हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 53 रुपए और 37 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

Everest Kanto Cylinder में जबरदस्त एक्शन

Everest Kanto Cylinder में भी बीते हफ्ते बंपर एक्शन दिखा. इसमें 8.30 फीसदी की तेजी रही और इसका भाव 101.80 रुपए है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 281.80 रुपए और न्यूनतम स्तर 90.50 रुपए है. इस स्टॉक के लिए एक्सपर्ट ने इस हफ्ते का टारगेट 118 रुपए और स्टॉपलॉस 92 रुपए का दिया है.

State Bank में आया है अच्छा करेक्शन

State Bank के लिए टारगेट 630 रुपए और 540 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में अच्छा करेक्शन दिखा. 4.86 फीसदी की गिरावट के साथ यह 574 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 630 रुपए और न्यूनतम स्तर 425 रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)