South Indian Bank Share Price: बीते चार कारोबारी सत्रों से साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. आज इस स्मॉलकैप बैंक का शेयर (South Indian Bank share) करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 20 रुपए के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 21.80 रुपए और लो 7.55 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शुभ निवेश के तौर पर इस बैंक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इस बैंक ने बीते पिछले एक साल में 155 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

South Indian Bank share target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ इंडियन बैंक शेयर (South Indian bank share) के लिए ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने का टारगेट 23 रुपए का दिया है. सोमवार को इस स्टॉक में 6.22 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटा और आज फिर करीब 2.5 फीसदी की तेजी है. बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 8.4 फीसदी उछल कर 19.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.

नए CEO के नेतृत्व में बदल रहा बैंक

south indian bank share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश को लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि बिजनेस में आए बदलाव से बैंक की क्वॉलिटी में सुधार आया है. CEO मुरली रामकृष्णन के नेतृत्व में बैंक ने अक्टूबर 2020 के बाद कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. प्रॉफिट में सुधार आया है.

CASA रेशियो हेल्दी हुआ

अक्टूबर 2020 के बाद किए गए बदलाव के कारण South Indian Bank के CASA रेशियो में 5 फीसदी का सुधार हुआ और यह 33 फीसदी पर पहुंच गया. ग्रॉस NPA 5.9 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर आ गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 58.7 फीसदी से बढ़कर 76.8 फीसदी पर पहुंच गया है.

क्रेडिट ग्रोथ इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुरूप

FY2024 से FY2025 के बीच क्रेडिट ग्रथ 12-13 फीसदी रहने का अनुमान है जो इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है. बैंक का फोकस अब हाई यील्ड सेगमेंट पर है. कई नए रीटेल प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. इन उपायों से मार्जिन में 10-20 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है.

नेट NPA में अच्छा सुधार

कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो में 80-100 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है. स्लिपेज में अच्छी गिरावट आई है. इसे घटकर 1 फीसदी के नीचे और नेट NPA घटकर 1.5 फीसदी के नीचे आने की उम्मीद है. फाइनेंशियल की बात करें तो FY2020-23 के बीच NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम CAGR 74.1 फीसदी और प्रॉफिट CAGR 42.2 फीसदी रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें