गिरते बाजार में स्मॉलकैप शेयर में कर सकते हैं खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश, क्या है टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट के भरोसे पर इस शेयर पर निवेशक दांव लगा सकते हैं.
Smallcap Stock To Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स फ्लैट खुले लेकिन गिरावट का ही ट्रेंड देखने को मिला. गिरावट वाले बाजार में रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का बढ़िया मौका होता है. शेयर बाजार में खरीदारी करने और गिरावट के दौर में कमाई करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट के भरोसे पर इस शेयर पर निवेशक दांव लगा सकते हैं.
स्मॉलकैप शेयर पर खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Lumax Auto Tech को चुना है. ये शेयर स्मॉलकैप स्टॉक है और इस शेयर पर दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की जा सकती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर पहले से ही 2.5 फीसदी कमजोर हो चुका है और इस वक्त यहां खरीदारी का बढ़िया मौका है.
Lumax Auto Tech - Buy
CMP - 497
Target Price - 630
एक्सपर्ट ने बताया कि हर बार ये कंपनी बढ़िया ग्रोथ दिखा रही है. कंपनी के तिमाही नतीजे आते हैं और बढ़िया लगते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के पास 26 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. ये अलग-अलग 6 राज्यों में स्थापित है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी का कंसोलिडेशन किया है. कंपनी ने बड़े-बड़े लीडर्स के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है. कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त बढ़ोतरी है. कंपनी ने कैपेक्स किया है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 36-37 फीसदी है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 42 फीसदी है. सितंबर तिमाही के नतीजो की बात करें तो सितंबर 2023 में कंपनी ने 38 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2024 में कंपनी ने 52 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)