Smallcap Stock: स्मॉलकैप कंपनी PPAP Automotive को लेकर सोमवार को एक खबर आई, जिसके बाद शेयर में अपर सर्किट हिट हो गया. शेयर पिछले क्लोजिंग भाव 216 के मुकाबले 259 के इंट्राडे हाई पर चला गया, जोकि 20% की तेजी है. शेयर में 20% का अपर सर्किट लिमिट है, जिसके चलते शेयर में अपर सर्किट लगा.

क्यों आई PPAP Automotive के शेयरों में तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में कहा, "PPAP ऑटोमोटिव लिमिटेड, जो ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम्स और इंटीरियर-एक्सटीरियर ऑटोमोटिव पार्ट्स की प्रमुख निर्माता कंपनी है, ने ₹118 करोड़ के लाइफटाइम वैल्यू वाले बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. इन ऑर्डर्स में से लगभग ₹50 करोड़ का व्यवसाय इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) से जुड़ा है.

यह ऑर्डर PPAP की भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बढ़ते अवसरों के साथ अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने पर है. इन ऑर्डर्स को अगले 3 से 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा.

खास पहलू यह है कि कंपनी ने KIA Motors के साथ अपना दायरा बढ़ाने में सफलता हासिल की है. यह PPAP के वैश्विक ऑटोमोबाइल दिग्गजों के साथ अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. यह ऑर्डर जीत PPAP ऑटोमोटिव की लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप बनाने और अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को दिखाती है."

बता दें कि PPAP ऑटोमोटिव लिमिटेड भारत में ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम्स और इंटीरियर व एक्सटीरियर ऑटोमोटिव पार्ट्स की अग्रणी निर्माता कंपनी है. कंपनी के अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव पैसेंजर वाहन निर्माण केंद्रों में स्थित हैं. कंपनी के ग्राहकों में Maruti Suzuki, Honda Cars, Suzuki Motors, Toyota, Renault, Nissan India, Tata Motors, Skoda Auto Wolkswagon, Mahindra & Mahindra, MG Motors, Hyundai, Kia Motors, Suzuki Motorcyles जैसी कंपनियां शामिल हैं.