SmallCap Stock to Buy: उतार-चढ़ाव भरे ट्रेडिंग सेशन में बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में सेटल हुए. उठापटक वाले इस मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए चुनिंदा शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने स्माल कैप स्पेस से इंडिस्ट्रल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड को चुना है. ब्रोकरेज ने HEG पर अगले 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बाजार में गिरावट के बावजूद बुधवार (18 सितंबर) के सेशन में स्टॉक 12.5 फीसदी तक उछल गया. 

HEG: ₹2,520 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने HEG पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 2520 रुपये रखा है. 18 सितंबर 2024 को शेयर 8.5 फीसदी चढ़कर 2290 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते 1 हफ्ते में यह शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक में 1 साल का रिटर्न 32 फीसदी रहा है. 

HEG लिमिटेड भारत की एक प्रमुख ग्रेफाइड इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है. इसके प्रोडक्शन का 65%- 70% ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट होता है. मध्य प्रदेश में कंपनी की ग्रेफाइड इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन क्षमता 1,00,000 टन है. Q1FY25 में कंपनी के परफार्मेंस सुस्त रही. रेवेन्यू 572 करोड़ रुपये रहा. एडजस्टेड कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 70 करोड़ दर्ज किया गया, जिसमें एबिटडा मार्जिन 12.2 फीसदी रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.6 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्पिल्ट को मंजूरी दी है. यानी, 10 रुपये की फेस वैल्यू का 1 शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू के 5 शेयर में स्पिल्ट होगा. 

HEG: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री 

ब्रोकरेज का कहना है कि EAF रूट की ओर ग्लोबल शिफ्ट और एक्सपेंशन के चलते वॉल्यूम ग्रोथ के बीच HEG पर नजरिया पॉजिटिव है. नए वेंचर ग्रेफाइट एनोड में व्यापक मौके हैं. ई-मोबिलिटी स्पेस की ओर से ट्रांजिशन और स्टेशनरी अप्लीकेशंस के इस्तेमोल में ग्रोथ से 2030 तक घरेलू स्तर पर लीथियम ऑयन बैटरियों की डिमांड करीब 150-160 GWh तक बढ़ जाएगी, जिसके चलते करीब 1.5 लाख टन ग्रेफाइट एनोड की जरूरत होगी. 

ब्रोकरेज का कहना है, HEG ने खुद को दो इकाइयों में अलग-अलग करने की योजना बनाई है. इसमें प्योर प्ले ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बिजनेस और ग्रीनटेक जिसमें भीलवाड़ा एनर्जी (100% हिस्सेदारी का मालिकाना हक) व TACC (एनोड मटेरियल व्यवसाय) के मर्जर से पावर बिजनेस शामिल है. इससे लिस्टेड कंपनियां HEG ग्रेफाइट और HEG ग्रीनटेक बन जाएंगी. मौजूदा शेयरधारकों को HEG लिमिटेड में रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए प्रत्येक इकाई का एक शेयर मिलेगा. इस कदम का मकसद कोर बिजनेस ताकत को प्राथमिकता देकर बिजनेस संभावनाओं को अनलॉक करना है. यह ट्रांजैक्शन बेहतर लग रहा है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)