गिरावट वाले बाजार में खरीदें ये शेयर! स्मॉलकैप फार्मा स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट कर लें टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो मे खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा है. निवेशकों की दमदार कमाई के लिए इस शेयर पर एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस दिया है.
Stock To Buy: बाजार में लगातार दो दिन से बिकवाली हावी है. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए थे. बाजार ने गिरावट के साथ ट्रेड किया. इतना ही नहीं, बुधवार के कारोबारी दिन (13 नवंबर) को शेयर बाजार फिर लाल निशान के साथ खुले. बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार गिर रहे हैं और मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजार की इस गिरावट में भी मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो मे खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट को इस शेयर पर भरोसा है. निवेशकों की दमदार कमाई के लिए इस शेयर पर एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस दिया है.
एक्सपर्ट की इस शेयर पर खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gufic Bio को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि मिडकैप फार्मा स्टॉक में उतना करेक्शन देखने को नहीं मिला है, जितना दूसरे सेक्टोरल स्टॉक्स में देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क भी कम है.
Gufic Bio - Buy
CMP - 450
Target Price - 530
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने जनवरी 2024 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. उस दौरान स्टॉक ने बड़े आसानी से टारगेट अचीव कर लिए थे. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स शानदार हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 26-27 फीसदी रही है.
एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर 530 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे पेश नहीं किए हैं, तो ऐसे में निवेशकों को एक सलाह रहेगी कि सितंबर के नतीजों के बाद स्टॉक में बड़ा एक्शन देखने को मिलता है तो ऐसे में देखकर खरीदारी करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)