Small Cap Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार (24 जनवरी) को शेयर बाजार जोरदार रिकवरी के साथ बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में कई स्‍टॉक दौड़ने को तैयार हैं. ब्रोकरेज फर्म ने ICICI डायरेक्‍ट ने ऑटो कम्‍पोनेंट बनाने वाली कंपनी स्‍टील स्ट्रिप्‍स व्‍हील्‍स लिमिटेड (Steel Strips Wheels) में खरीदारी की सलाह दी है. ग्रोथ का अनुमान बेहतर और वैल्‍युएशन अच्‍छी है. ब्रोकरेज ने अगले 6-12 महीने के नजरिए से स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में यह श करीब 90 फीसदी उछल चुका है. 

Steel Strips Wheels: ₹340 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने स्‍टील स्ट्रिप्‍स व्‍हील्‍स (SSWL) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही अगले 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. 24 जनवरी 2024 को यह शेयर 273 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 25 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में ऑटो कम्‍पोनेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर करीब 90 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में शेयर 17 फीसदी बढ़ चुका है. बता दें, स्‍टील स्ट्रिप्‍स व्‍हील्‍स लिमिटेड ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के लिए स्‍टील और अलॉय व्‍हील्‍स बनाती है. भारत में इसके अभी 4 प्‍लांट हैं. कुल प्रोडक्‍शन क्षमता 2.3 करोड़ व्‍हील्‍स सालाना है. 

Steel Strips Wheels: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ICICI डायरेक्‍ट का कहना है कि कंपनी को अलॉय व्‍हील ग्रोथ विजिबिलिटी आ रही है. घरेलू मार्केट में कंपनी का दबदबा है. FY23-26E के दौरान Sales/PAT के दौरान 11%/19% CAGR रह सकती है. स्‍टॉक आकर्षक वैल्‍युएशन (~13x PE, ~8x EV/EBITDA & ~2.3x PB on FY26E) पर है. SSWL का टारगेट  340 रुपये (18x P/E on FY25-26E average EPS of ₹19) है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)