Small Cap Stocks to Buy: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच जबदस्‍त खरीदारी के दम पर घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. गुरुवार (14 दिसंबर) को वीकली एक्सपायरी के दिन इंडेक्स ने पहली बार 70,500 और निफ्टी 21120 का लेवल पार किया. बाजार में जारी तेजी के बीच कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्‍टॉक्‍स पर बुलिश हैं. ऐसी ही एक कंपनी NRB बीयरिंग्‍स लिमिटेड (NRB Bearings Limited) है. ICICI डायरेक्‍ट ने ऑटो कम्‍पोनेंट सेक्‍टर की स्‍मॉल कैप कंपनी NRB बीयरिंग्‍स लिमिटेड के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस दिया है. बीते एक साल में यह स्‍टॉक निवेशकों की वेल्‍थ डबल कर चुका है. 

NRB Bearings: ₹345 का भाव छुएगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने NRB बीयरिंग्‍स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 345 रुपये रखा है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 302.85 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 14-15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. इस स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में बीते एक साल का रिटर्न करीब 108 फीसदी है. 

NRB बियरिंग्‍स भारत की सबसे बड़ी नीडल एंड सिलेंड्रिकल रोलर बीयरिंग बलाने वाली कंपनी है. भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाले 90 फीसदी वाहनों में NRB पार्टस लगे हैं. कंपनी के कुल रेवेन्‍यू में घरेलू मार्केट का कंट्रीब्‍यूशन 75 फीसदी और एक्‍सपोर्ट का करीब 25 फीसदी है. घरेलू मार्केट में कंपनी 2W, PV, CV समेत ऑटो इंडस्‍ट्री के लिए प्रोडक्‍ट बनाती है. कंपनी फ्रांस, इटली, अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, थाईलैंड, बांग्‍लादेश समेत 45 देशों को अपने प्रोडक्‍ट्स एक्‍सपोर्ट करती है. 

NRB Bearings: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, ऑटो बीयरिंग्‍स में कंपनी की दमदार पोजिशन है. कंपनी का फोकस प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के एक्‍सपेंशन पर है. ऑटो बीयरिंग्‍स एंड कम्‍पोनेंट सेगमेंट में कंपनी अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखने में सक्षम है. आने वाले दिनों में स्‍टील कीमतों में बड़ी वॉलेटिलिटी की उम्‍मीद नहीं हैं. साथ ही एक्‍सपोर्ट मार्केट में डबल डिजिट ग्रोथ आ सकती है. इससे 2HFY24E और FY25E में मार्जिन्‍स बेहतर होने की उम्‍मीद है. हाल ही में कंपनी ने ओबराय रियल्‍टी के साथ 196 करोड़ की लैंड डील की है. इससे कंपनी की बैलेंस शीट बेहतर होगी. कंपनी का ग्रॉस डेट करीब 300 करोड़ रुपये है. कंपनी की तैयारी EV प्रोडक्‍ट रेज के लिए कैपेक्‍स की है. 

कंपनी की घरेलू और एक्‍सपोर्ट मार्केट में पोजिशन मजबूत है. FY23-25E  के दौरान नेट प्रॉफिट करीब 23 फीसदी CAGR रह सकता है. NRB का स्‍टॉक अंडरवैल्‍युड है. यह 19 के मल्‍टीपल पर है. जबकि पीयर ग्रुप में अन्‍य कंपनियों के शेयर 30x-40x पर ट्रेड कर रहे हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)