Small Cap Stocks to Buy: कंस्‍ट्रक्‍शन  व्‍हीकल्‍स सेगमेंट की स्‍मॉल कैप कंपनी (Small Cap Company) एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment) के शेयर पर ICICI डायरेक्‍ट ने लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंडस्‍ट्री को मिल रहे सपोर्ट का फायदा कंपनी को आने वाले दिनों में होगा. कंपनी (ACE) के पास मैन्‍युफैक्‍चिंरग की दमदार क्षमता है. मोबाइल क्रेन्‍स और टॉवर क्रेन्‍स सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है. इस साल अब तक शेयर निवेशकों की वेल्‍थ डबल से ज्‍यादा कर चुका है. 

ACE: ₹910 का लेवल टच करेगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने स्‍मॉल कैप स्‍टॉक (Small Cap Stock) एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. 25 अक्‍टूबर 2023 को शेयर 700 के लेवल पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 2023 में अब तक यानी पिछले 10 महीने में स्‍टॉक में करीब 130 फीसदी का रिटर्न मिला है. यानी, महज 10 महीने में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू बढ़कर 2.30 लाख रुपये हो गई है. 

ACE: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ACE नए प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट, घरेलू और एक्‍सपोर्ट मार्केट दोनों सेगमेंट में मजबूत साइकल डिमांड को हासिल करने के लिए तैयार है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी की ऑपरेशन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में अच्‍छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है. FY23-25E के दौरान रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT ग्रोथ क्रमश: 20 फीसदी, 35 फीसदी और 36 फीसदी रह सकती है. इंडस्‍ट्री टेलविंड्स को देखते हुए शेयर की वैल्‍युएशन आकर्षक है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है.  FY24-25E के दौरान मुनाफे में अच्‍छा-खासा उछाल आ सकता है. 

ACE  मैटीरियल हैंडलिंग एंड कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. मोबाइल क्रेन्‍स और टॉवर क्रेन्‍स बनाने में मार्केट लीडर है. कंपनी की फरीदाबाद में 8 मैन्‍युफैक्‍चिरिंग यूनिट और एक  R&D साइट है. कंपनी की क्षमता 12,000 कंस्‍ट्रशन इक्विपमेंट और 9000 ट्रैक्‍टर्स सालाना है. कंपनी का पोर्टफोलियो 4 हिस्‍सों में है. FY23 में क्रेन्‍स सेगमेंट से टोटल रेवेन्‍यू का 71 फीसदी हासिल हुआ. जबकि कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट से 11 फीसदी, एग्री इक्विपमेंट से 11 फीसदी और मैटीरियल हैंडलिंग से 8 फीसदी का रेवेन्‍यू आया है. 

  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें