Small Cap Stock to Buy: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे आ रहे हैं. रिजल्ट के दम पर कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. मल्टीप्लेक्स चेन कंपनी PVR Inox के स्टॉक पर Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है. इसका असर आगे शेयर पर दिखाई देगा. 

PVR Inox: ₹2450 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PVR Inox पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2420 से बढ़ाकर 2450 रुपये रखा है. मंगलवार को शेयर 1621 पर बंद हुआ था.  इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 51 फीसदी का तगड़ा अपसाइड आ सकता है. 

बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1820 से बढ़ाकर 1860 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही अच्छी रही है. रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा. मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा. आगे रिलीज होने वाली मूवी पर नजर है. उम्मीद है कि तीसरी तिमाही (Q3) और ज्यादा दमदार रहेगी. 

ICICI सिक्युरिटीज ने 2250 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर कंटेंट पाइपलाइन के बावजूद दूसरी तिमाही (Q2FY25) में पीवीआर आइनॉक्स की ऑक्यूपेंसी करीब 26 फीसदी पर वापस आ गई. मैनेजमेंट ने Q3FY25 में दमदार सुधार का गाइडेंस दिया है. 

PVR Inox: कैसे रहे Q2 नतीजे  

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को Q2 में 11.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. सितंबर तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड इनकम 19 फीसदी (YoY) घटकर 1,622 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1999 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही आधार पर PVR का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का घाटा पहली तिमाही (Q1FY25) के मुकाबले 93.41 फीसदी घटकर 11.8 करोड़ रुपये रह गया. अप्रैल-जून में यह 179 करोड़ रुपये था. कंपनी ने Q1 में 1,191 करोड़ का रेवेन्यू कमाया था.

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)