SJVN OFS: शेयर बाजार में सरकारी क्षेत्र की पावर कंपनियों का शेयर खरीदने का मौका है. पावर सेक्टर की PSU स्टॉक SJVN डिस्काउंट भाव पर मिल रहा है. सरकार ने हिस्सा बिक्री के तहत OFS को भारी डिस्काउंट के साथ निवेशकों के लिए खोल दिया है. इसमें सरकार SJVN में 2.46% हिस्सा बेचेगी. हालांकि, रिटेल निवेशक 22 सितंबर से इसमें निवेश कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OFS के ऐलान के बाद शेयर में 21 सितंबर को 11% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि शेयर केवल 6 महीने में 133 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. 

रिटेल निवेशकों के लिए कल खुलेगा OFS

सरकार OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन रखेगी. ओवरसब्सक्रिप्शन पर 2.46% अतिरिक्त हिस्सा बेची जाएगी. कुल 4.9% का OFS होगा.  आज से OFS में नॉन रिटेल निवेशक पैसा लगा सकते हैं, जबकि OFS रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा. इसके अलावा फंड जुटाने पर 23 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार हो सकता है.

SJVN OFS में शेयर खरीदें या नहीं?

चोलामंडलम सिक्टोरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड धर्मेश कांत ने कहा कि पावर सेक्टर में काफी ऑप्शन है. SJVN की बात करें तो यह हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि OFS में डिस्काउंट भी अच्छा है. शेयर का भाव भी काफी टूट चुका है. लेकिन सेक्टर में अन्य विकल्प हैं तो इस Avoid कर सकते हैं. निवेशकों को JSW Energy, Tata Power जैसे अच्छे विकल्प को देखना चाहिए. 

SJVN OFS में तगड़ा डिस्काउंट

SJVN के OFS के लिए फ्लोर प्राइस 69 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. जो कि 20 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद भाव से करीब 16 फीसदी सस्ता है. ऑफर फॉर सेल में सरकार 2.46% तक हिस्सा बेचेगी. सरकारी कंपनी के OFS में यह सबसे ज्यादा डिस्काउंट है. इससे पहले दिसंबर 2020 में IRCTC ने OFS में 15.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया था. IRCTC का OFS साइज 4374 करोड़ रुपए का था, जोकि पूरा भर गया था. 

सरकारी कंपनियों के OFS

शेयर     CMP से छूट    फ्लोर प्राइस

SJVN    15.6%    69

RVNL    11.40%    119

Coal India    7%    225

HAL    6.65%    2450

IRCTC    7.50%    680

ONGC    7%    159

Hind Copper    6.80%    116

HUDCO    5.00%    45

NMDC    5.90%    165

RVNL    10.00%    27.5

IRCON    10.00%    88

SAIL    14.30%    64

IRCTC    15.50%    1367

OFS के बाद के रिटर्न ( Past 5 Returns ) 

Stock    % Change since OFS

RVNL    37

Coal India    27%

HAL    64

IRCTC    0

ONGC    18

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें