मुनाफे का धमाका करेंगे ये 4 'लिटिल वंडर्स', एक्सपर्ट ने दिया 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'लिटिल वंडर्स ' (Little Wonders) है. इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Safari Industries, Gabriel India, EMI और NCC को शामिल किया है.
SID Ki SIP: Expert's Top 4 Picks
SID Ki SIP: Expert's Top 4 Picks
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'लिटिल वंडर्स ' (Little Wonders) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Safari Industries, Gabriel India, EMI और NCC को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Little Wonders थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'छोटा पैकेट, बड़ा धमाका' है. थीम का नाम 'लिटिल वंडर्स' है. ये स्मॉल कैप कंपनियों के बारे में है. अभी हाल में ही पहली तिमाही के नतीजे बीते हैं. घरेलू करोबार वाली कंपनियों के लिए Q1 नतीजे मजबूत रहे. कई स्मॉल कैप का पहली तिमाही में प्रदर्शन दमदार रहा है. कॉरपोरेट अर्निंग्स मजबूत है. रॉ मैटीरियल्स की कीमतें घटी हैं. जिसके चलते मार्जिन्स एक्सपेंशन देखा गया है.
उनका कहना है, BSE स्मॉल कैप इंडेक्स के आधार पर ये बेस्ट ऑफ द लॉट स्मॉल कैप कंपनियों हैं. BSE स्मॉल कैप इंडेक्स का रिटर्न 20 फीसदी रहा है. जबकि BSE सेंसेक्स का रिटर्न 5 फीसदी रहा है. आगे फेस्टिव सीजन हमाने सामने है. ये सभी कंपनियां प्रीमियममाइजेशन पर भरोसा करती हैं, जिनके चलते इनके मार्जिन्स बेहतर हो रहे हैं. FY24 के गाइडेंस इन कंपनियों के अच्छे हैं. साथ ही इनके कैपेक्स और एक्सपेंशन प्लान हैं.
SID की SIP: Little Wonders
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Safari Industries
लक्ष्य ₹4000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Gabriel India
लक्ष्य ₹325
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
EMI
लक्ष्य ₹164
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
NCC
लक्ष्य ₹164
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'Little Wonders' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
जानिए #SIDKiSIP में... #StocksToBuy @s_sedani05 @AnilSinghvi_ #InvestmentOpportunity #StockMarket
📺 https://t.co/9o5eFVbEMY pic.twitter.com/AvArgznMou
02:35 PM IST