Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में नतीजों के दम पर शेयरों में एक्शन को देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर है, जिस पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश है. यह Shree Cement का शेयर है. नतीजों के बाद शेयर पर रेटिंग देने वाले ब्रोकरेज में Macqaurie, CLSA, Morgan Stanley, Goldman Sachs, JP Morgan, Jefferies जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. बता दें कि सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें प्रति शेयर 450% के डिविडेंड का ऐलान भी हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shree Cement पर ब्रोकरेज हाउसेज की राय

Macqaurie on Shree Cement

रेटिंग - Neutral

Target - ₹22813 

CLSA on Shree Cement 

रेटिंग - Sell 

Target - ₹22250

Morgan Stanley on Shree Cement 

रेटिंग - overweight

Target - ₹26000 

Goldman Sachs on Shree Cement 

रेटिंग - Neutral

Target - ₹22100

JP Morgan on Shree Cement

रेटिंग - Underweight

Target - ₹18860 

Jefferies on Shree Cement 

रेटिंग - Hold

Target - ₹21850 

Shree Cement Q3 Results

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई है. स्टैंडलोन मुनाफा 277 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 492 करोड़ रुपए था.  आय 4070 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3552 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि, कामकाजी मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई. EBITDA 826 करोड़ रुपए से घटकर 708 करोड़ रुपए हो गया है. इसी तरह मार्जिन भी 23.3% से घटकर 17.4% हो गई है.

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹45 का डिविडेंड

श्रीसीमेंट (Shree Cement) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयरहोल्डर्स को मिल प्रति शेयर 45 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए एक्स डेट 16 फरवरी, 2023 फिक्स किया गया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के लिहाज से शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 450% का डिविडेंड मिलेगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें