Short Term Stock to BUY: जोरदार पिटाई के बाद शेयर बाजार में आज तेजी है. निफ्टी में करीब 200 अंकों की तेजी है और यह 25000 के पार सस्टेन करने की कोशिश कर रहा है. मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स में तगड़ी खरीदारी हो रही है. हालांकि, बाजार पर अभी शॉर्ट टर्म के लिए कई सारे इंपोर्टेंट फैक्टर्स हावी हैं. इस मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कैश मार्कट के 2 स्टॉक्स को चुना है. एक्सपर्ट ने Aster DM Healthcare और Greenpanel Industries को मुनाफे के लिए चुना है.

Aster DM Healthcare Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद हेल्थकेयर स्टॉक Aster DM Healthcare है. यह शेयर 420 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 405 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 445 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. 15 अप्रैल को स्टॉक 558 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. साउथ इंडिया का यह सेकेंड लार्जेस्ट हॉस्पिटल नेटवर्क है. इसका 19 हॉस्पिटल का नेटवर्क है जिसकी बेड कैपेसिटी 5000 से अधिक है. इसके अलावा कंपनी लैब्स और फार्मेसी में भी हैं. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.

Greenpanel Industries Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Greenpanel Industries है.  प्लाईवुड बनाने वाली कंपनी का शेयर 397 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 425 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. 5 जनवरी को स्टॉक ने 450 रुपए का 52 वीक्स हाई और 4 जून को 272 रुपए का लो बनाया था. यह अपने सेगमेंट की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क दमदार है. फंडामेंटल्स मजबूत है. रिटर्न रेशियो दमदार है और पिछले 5 सालों का ग्रोथ काफी शानदार रहा है. रियल एस्टेट का प्रॉक्सी प्ले है जिसका लॉन्ग टर्म आउटलुक भी मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)