Shipping Stocks: पिछले कुछ वक्त में डिफेंस शेयरों के बीच Shipping Stocks ने भी जबरदस्त तेजी दिखाई है. SCI, Cochin Shipyard, Garden Reach Shipbuilders जैसी कंपनियों के स्टॉक पर लगातार नजरें बनी हुई हैं. आज भी SCI यानी Shipping Corporation of India Ltd के शेयरों में 15% की रैली आई है और स्टॉक ने 317 रुपये का अपने 52 हफ्तों का हाई छू लिया है. स्टॉक 280 रुपये पर खुला था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और बस SCI ही नहीं, दूसरे शिपिंग स्टॉक्स भी अच्छी तेजी पर हैं. Dredging Corporation of India Ltd 5 पर्सेंट चढ़ा था तो Cochin Shipyard में 4% की बढ़त थी. Garden Reach Shipbuilders में भी 5% का उछाल आया था.

शेयरों में क्यों आई तेजी?

दरअसल, शिपिंग इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर आ रही है. ऐसी खबर है कि बजट में शिपिंग इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बजट में सरकार शिपबिल्डिंग स्कीम की समयसीमा 2026 से आगे बढ़ा सकती है. इस स्कीम के तहत  20% तक वित्तीय मदद दी जाती है.

इसके अलावा, बजट मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड का भी ऐलान संभव है. मैरीटाइम फंड से सस्ती दर पर शिपिंग सेक्टर को लोन संभव हो सकता है. बजट में हरित नौका स्कीम का ऐलान भी किया जा सकता है. इसके तहत हर साल 1,000 हरित नौका सब्सिडी के साथ उपलब्ध  कराने का प्लान है.