Stocks to buy: सबसे ज्यादा कमाई वाली कंपनी बनी SBI, ब्रोकरेज ने दिया 35% तेजी का अनुमान, जानिए टारगेट प्राइस
SBI share target price: सितंबर तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं और 35 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान जताया है.
Stocks to buy: सितंबर तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का रिजल्ट (SBI result( शानदार रहा. दूसरी तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट इनकम बढ़कर 14752 करोड़ रुपए रही. इसी के साथ एसबीआई देश की सबसे लाभदायक कंपनी बन गई है. कमाई के मामले में एसबीआई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलायंस ने सितंबर तिमाही में 13656 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है. शानदार रिजल्ट के बाद इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें 35 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान जताया है.
SBI के लिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 805 रुपए का रखा है. बीते हफ्ते यह शेयर 594 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 35.5 फीसदी ज्यादा है. आज इस शेयर में बंपर तेजी है. सुबह के 10 बजे यह शेयर 4.41 फीसदी की तेजी के साथ 620 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस समय यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. न्यूनतम स्तर 425 रुपए का है. इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 8 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी और इस साल अब तक 35 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
शेयरखान ने क्या टारगेट प्राइस रखा है
Sharekhan ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 710 रुपए का रखा है. बीते हफ्ते के क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह 12 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 13265 करोड़ का रहा जो बाजार के अनुमान से बेहतर है. बैंक के लोन ग्रोथ में सालाना आधार पर 21 फीसदी की तेजी आई है, जबकि तिमाही आधार पर 5 फीसदी का उछाल आया है. रिटेल एडवांस में सालाना आधार पर 19 फीसदी, डोमेस्टिक कॉर्पोरेट लोन बुक में 21 फीसदी और ओवरसीज बुक में 30 फीसदी का उछाल आया है.
लोन ग्रोथ को लेकर आउटलुक मजबूत
रिजल्ट के बाद सकारात्मक बातों पर गौर करें तो लोन ग्रोथ मजबूत है और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी उछाल आया है. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. स्लिपेज घटा है एनपीए में भी गिरावट आई है. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट बढ़कर 1 फीसदी पर पहुंच गया है. रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया कि लोन ग्रोथ को लेकर आउटलुक मजबूत है. डिमांड में शानदार रिकवरी आई है. रिटेल लोन के अलावा कॉर्पोरेट और SME सेगमेंट से भी अच्छी मांग है. RRR मैट्रिक्स के आधार पर ब्रोकरेज ने इसे राइस सेक्टर का राइट क्वॉलिटी वाला स्टॉक राइट वैल्युएशन पर बताया है.