SBI Life Share: जनरल इंश्योरंस कंपनी SBI Life Insurance के स्टॉक पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. स्टॉक को लेकर उनका आउटलुक पॉजिटिव हैं. कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 529 करोड़ का मुनाफा कमाया है. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. एसबीआई लाइफ ने बुधवार को रिजल्ट जारी किए थे. हालांकि, गुरुवार (24 अक्टूबर) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि बिकवाली के दबाव में 4.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. 

SBI LIFE: क्या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी मॉर्गन ने SBI LIFE पर ओवरवेट की राय बनाए रखी है. टारगेट 2140 से घटाकर 2000 किया है. CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट 1885 से बढ़ाकर 1900 किया है. जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1880 से बढ़ाकर 1960 किया है. Goldman Sachs ने इंश्योरेंस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 2000 से घटाकर 1935 किया है. 

ब्रोकरेज फर्म Citi ने SBI LIFE पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 2000 से बढ़ाकर कर 2040 किया है. HSBC ने खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1950 से घटाकर 1900 किया है. Macquarie  ने 1830 के टारगेट के लिए आउटपरफॉर्म की सलाह दी है. नोमुरा शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ बुलिश है. टारगेट 1835 रुपये दिया है. 

SBI LIFE: कैसे रहे Q2 नतीजे 

जनरल इंश्योरंस कंपनी SBI लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 529 करोड़ पर रहा है. इसके 510 करोड़ रहने का अनुमान था. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 380 करोड़ पर था. SBI Life की ग्रॉस प्रीमियम आय 20,413 करोड़ पर रही है, इसके 22,150 करोड़ पर रहने का अनुमान था. पिछले साल की इस अवधि में 20,176 करोड़ था. 30 सितंबर तक कंपनी की सॉल्वेंसी रेशियो 204% था. पहली छमाही में कंपनी का न्यू बिजनेस वैल्यू 2420 करोड़ पर रहा है. पहली छमाही में AUM 27% बढ़कर 4.4 करोड़ पर आया है. पहली छमाही में APE 9% 9030 करोड़ पर रहा है. 

SBI Life Share Price Price

SBI Life Insurance के शेयर में गुरुवार को 4.6% से ज्यादा की गिरावट आई. स्टॉक 1636 रुपये के भाव पर बंद हुआ. 1 महीने में शेयर 12% गिर चुका है. 3 सितंबर को स्टॉक 1935 के ऑल टाइम हाई पर गया था. अभी ये लाइफ हाई से 15% नीचे है. पिछले 6 महीने में शेयर 12 % चढ़ा है. इस साल इसमें अभी तक 15% की बढ़त रही है. वहीं, शेयर 1 साल में 23 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)