SBFC Finance IPO की धमाकेदार लिस्टिंग; शेयर 44% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
SBFC Finance IPO Listing: शेयर NSE पर 57 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 82 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी करीब 44 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. BSE पर शेयर 81.99 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद भी शेयर दौड़ा है, जोकि 87 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.
SBFC Finance IPO Listing: शेयर बाजार में आज (16 अगस्त) नई लिस्टिंग हुई. SBFC Finance की NSE और BSE पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर NSE पर 57 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 82 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी करीब 44 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. BSE पर शेयर 81.99 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद भी शेयर दौड़ा है, जोकि 87 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.
हर लॉट पर तगड़ा मुनाफा
शेयर 82 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्ट होते ही निवेशकों को हर लॉट पर 6500 रुपए का जबरदस्त मुनाफा हुआ. बता दें कि IPO में एक लॉट में 260 शेयर मिले. लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 25 रुपए ऊपर हुई. इस लिहाज से निवेशकों को हर लॉट पर 6500 रुपए का प्रॉफिट हुआ. बता दें कि IPO अंतिम दिन 74 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था.
SBFC Finance IPO
प्राइस बैंड: ₹54-57
इश्यू साइज: ₹1025 करोड़
फ्रेश इश्यू: ₹600 करोड़
OFS: ₹425 करोड़
न्यूनतम निवेश: ₹14820
लॉट साइज: 260 शेयर
SBFC Finance का कारोबार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
SBFC Finance की शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में हुई. पहले कंपनी का नाम 'MAPE फिनसर्व प्राइवेट' था, जिसे 24 अक्टूबर 2019 को बदलकर SBFC Finance Pvt Ltd किया गया. SBFC Finance का प्रमुख कारोबार नॉन-डिपॉजिट NBFC, सिक्योर्ड MSME लोन और गोल्ड लोन देने का है. कंपनी का एवरेज सिक्योर्ड MSME लोन का साइज 9.9 लाख रुपए है. जबकि गोल्ड लोन का एवरेज साइज 90,000 रुपए तक का है.
SBFC Finance का फोकस एरिया
SBFC Finance के ज्यादातर कस्टमर आंत्रप्रेन्योर, छोटे कारोबारी, सैलरीड और वर्किंग-क्लास है. कंपनी देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदा है. बता दें कि कंपनी के कुल AUM में से दक्षिण भारत से 38.53%, उत्तर से 30.84%, पश्चिम से 20.98%, पूर्वी भारत से 9.65% हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:25 PM IST