SBFC Finance IPO का दूसरा दिन, अब तक 4 गुना भरा; Anil Singhvi ने कहा - बड़े लिस्टिंग गेन के लिए करें निवेश
अनिल सिंघवी ने SBFC Finance IPO में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाएं. कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव बातों पर उन्होंने कहा कि इसके प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. कंपनी MSME फोकस्ड बिजनेस मॉडल पर काम करती है.
SBFC Finance IPO का आज (4 अगस्त) दूसरा दिन है. कंपनी का पब्लिक इश्यू 3 से 7 अगस्त तक खुला रहेगा. आज दोपह 12 बजे तक IPO करीब 3.5 गुना भर चुका है. कंपनी IPO के जरिए 1025 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना है, जिसके लिए न्यूनतम 14820 रुपए का निवेश करना होगा. बता दें कि 1 लॉट में 260 शेयर मिलेंगे.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की IPO पर सलाह
अनिल सिंघवी ने SBFC Finance IPO में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाएं. कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव बातों पर उन्होंने कहा कि इसके प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. कंपनी MSME फोकस्ड बिजनेस मॉडल पर काम करती है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे हैं. एंकरबुक भी मजबूत रहा. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs का ट्रेंड कमजोर है. बुरे फंसे लोन यानी NPA भी इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा है.
SBFC Finance IPO
प्राइस बैंड: ₹54-57
इश्यू साइज: ₹1025 करोड़
फ्रेश इश्यू: ₹600 करोड़
OFS: ₹425 करोड़
न्यूनतम निवेश: ₹14820
लॉट साइज: 260 शेयर
SBFC फाइनेंस का कारोबार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
SBFC फाइनेंस की शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में 'MAPE फिनसर्व प्राइवेट' के नाम से हुई. फिर 24 अक्टूबर 2019 को कंपनी का नाम बदलकर SBFC फाइनेंस Pvt Ltd कर दिया गया. कंपनी का प्रमुख कारोबार नॉन डिपॉजिट NBFC, सिक्योर्ड MSME लोन और गोल्ड लोन देने का है. कंपनी का औसत सिक्योर्ड MSME लोन का साइज 9.9 लाख रुपए है. जबकि गोल्ड लोन का औसत साइज 90,000 रुपए का है.
SBFC फाइनेंस का फोकस एरिया
SBFC फाइनेंस के ज्यादातर ग्राहक आंत्रप्रेन्योर, छोटे व्यवसायी, सैलरीड और वर्किंग-क्लास के लोग हैं. कंपनी की मौजूदगी 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है. बता दें कि कंपनी के कुल AUM में से दक्षिण भारत से 38.53%, उत्तर से 30.84%, पश्चिम से 20.98%, पूर्वी भारत से 9.65% हैं
12:27 PM IST