RUPA की बनियान जरूर पहनी होगी! अब इस शेयर में कमाई का मौका; जानें टारगेट
Rupa and Company इनरवियर बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. इस शेयर में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए इसे चुना. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी रही, जबकि निफ्टी 19611 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार पर ग्लोबल सेंटिमेंट हावी है. क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है और यह 10 महीने के हाई पर है. ऐसे में बाजार में उठापटक बने रहने का अनुमान है. इस वोलाटाइल बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्कट के दो शेयर- Rupa and Company और Kabra Extrusion को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Rupa and Company Share Price Target
Rupa and Company एक पॉप्युलर ब्रांड है. यह Knitwear बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. कंपनी Frontline, Jon, Macroman, Euro जैसे ब्रांड नेम से निटेड-वियर गारमेंट्स बेचती है. इस शेयर में सवा 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही और यह 282 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 300 रुपए का टारगेट और 270 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 364 रुपए और लो 197 रुपए है.
अग्रेसिव मार्केटिंग स्ट्रैटिजी का मिल रहा फायदा
एक्सपर्ट ने कहा कि इनर वियर में RUPA ब्रांड का बड़ा नाम है. कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी अग्रेसिव है. रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव इसके ब्रांड एम्बैस्डर हैं. पूरे देश में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिकते हैं. 1.5 लाख से अधिक रीटेल आउटलेट में इसके प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. अपने हाई से अच्छा करेक्टेड है. कर्ज घटाने का प्रयास जारी है.
Kabra Extrusion Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Kabra Extrusion है जो प्लास्टिक एक्सट्रूजन बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. अमेरिका, एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका के 105 देशों में इसका प्रजेंस है. 15700 से अधिक इंस्टॉलेश किए गए हैं. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 40 फीसदी से अधिक है. 30 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से आता है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 465 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 644 रुपए और लो 341 रुपए है. एक्सपर्ट का शॉर्ट टर्म टारगेट 475 रुपए और 435 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें